Friday, 23 June 2017

टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, अब Star नहीं OPPO लिखी जर्सी पहनेंगे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बीसीसीआई में ₹1079 करोड़ का करार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने यहां गुरुवार (4 मई) को भारतीय टीम की नयी जर्सी लांच की जिसमें अधिकारिक टीम प्रायोजक ओपो का नाम शर्ट के आगे छपा हुआ है. इस मौके पर चीनी की इस मोबाइल फोन कंपनी के कुछ शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.
जौहरी ने मोबाइल फर्म के नये उत्पाद ‘सेल्फी एक्सपर्ट एफ3’ के साथ जर्सी लांच करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टीम है और ओपो ने भारतीय क्रिकेट की प्रतिबद्धता पर भरोसा जताया है.’ भारतीय टीम एक जून को इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान यह नयी जर्सी पहनेगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने टीम इंडिया की लॉन्च की गई नई जर्सी पर विरोध कर रहे हैं। ट्विटर पर यूजर्स ने नई जर्सी को लेकर कहा है कि एक तरफ हम चीनी कंपनियों के सामानों का विरोध कर रहे हैं, वहीं बीसीसीआई इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पर एडवरटीजमेंट करने पर लगी हुई है। यह बेहद ही शर्मनाक है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया मैदान पर खेलने उतरेगी तो नए जर्सी के साथ खेलेगी। बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च किया है। नई जर्सी में अब स्टार इंडिया की जगह ओप्पो इंडिया होगा। मुंबई में टीम इंडिया की नई जर्सी को बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ओप्पो मोबाइल के प्रेसिडेंट स्काई ली ने लॉन्च की। जौहरी ने टीम इंडिया की नई जर्सी के लिए इंडियन क्रिकेट फैमिली को इसके लिए बधाई दी। टी-ट्वेटी और वनडे मैचों में यह जर्सी टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर दिखेगी।

No comments:

Post a Comment