Tuesday, 20 June 2017

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस विश्‍व योग दिवस भी कहलाता है। अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के विचार का प्रस्‍ताव भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में 27 सितंबर, 2014 को अपने भाषण के दौरान रखा था। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने 21 जून को वर्ष 2014 में 11 दिसंबर को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। वर्ष 2015 से ही 21 जून पूरे विश्‍व में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सभी के लिये योग बहुत ही जरुरी है और अगर इसे सुबह-सुबह रोजाना करें तो ये सभी के लिये फायदेमंद साबित होगा। इसका आधिकारिक नाम यूएन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और इसे योगा दिवस भी कहा जाता है। योग, ध्यान, बहस, सभा, चर्चा, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति आदि के माध्यम से सभी देशों के लोगों के द्वारा मनाये जाने वाला ये एक विश्व स्तर का कार्यक्रम है।


No comments:

Post a Comment