पिछले महीने टाइगर श्रॉफ़ की अगली फ़िल्म 'बाग़ी 2' का फ़र्स्ट लुक जारी हुआ था। अब फिल्म की हीरोइन की घोषणा कर दी गई है। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म में टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड को ही हीरोइन रख लिया है।
वैसे लंबे समय से इसकी हीरोइन को लेकर चर्चा थी। निर्माता चाहते थे कि टाइगर के साथ किसी नई हीरोइन की जोड़ी जमाई जाए। इस वजह से दिशा को मौका मिला है।
वैसे लंबे समय से इसकी हीरोइन को लेकर चर्चा थी। निर्माता चाहते थे कि टाइगर के साथ किसी नई हीरोइन की जोड़ी जमाई जाए। इस वजह से दिशा को मौका मिला है।
एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी को देखा जा सकता है। इससे पहले जारी हुए टीजर पोस्टर में सिर्फ़ टाइगर की पीठ दिख रही थी। चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बैक से ही समझ आ रहा है कि 'बाग़ी 2' में उनका लुक बदल गया है।
'बाग़ी 2' अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ग़ौरतलब है कि 'बाग़ी' 2016 में 29 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। 'बाग़ी 2' को अहमद ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि 'बाग़ी' के डायरेक्टर साबिर ख़ान थे।
चर्चा थी कि फ़िल्म की तैयारियों के लिए टाइगर हाॅन्गकाॅन्ग गए थे। वहां उन्होंने इंटरनेशनल स्टंट कॉरियोग्राफर्स से ट्रेनिंग ली। वैसे फ़र्स्ट लुक से समझ में आ रहा है कि टाइगर 'बाग़ी 2' में किस तरह का एक्शन करने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment