Monday, 19 June 2017

बॉलीवुड तडका -: सवा दो घंटे की है 'ट्यूबलाइट', मिला 'यू' सर्टिफिकेट जून मे होगी रिलीज़

सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को यू सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। फिल्म में सिर्फ एक कट दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कबीर खान डायरेक्टेड ट्यूबलाइट को दो घंटे 16 मिनिट के रनिंग टाइम के साथ पास कर दिया गया है। एक सीन से 'हरामज़ादा ' शब्द को हटाने के लिए कहा गया है। आमतौर पर सेंसर इस शब्द को पास कर देता है लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में उस समय चल रही कहानी में ये शब्द थोड़ा हार्श लग रहा था।
बताया जाता है कि 2017 की ये पहली बड़े बजट की ऐसी फिल्म होगी जिसे 'यू' सर्टिफिकेट दिया गया है जिसका मतलब सभी वर्ग के दर्शक इसे देख सकेंगे। ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ हो रही ट्यूबलाइट को इंडिया के बाहर करीब 1000 थियेटर मिलने वाले हैं।
माना जा रहा है कि भारत में ये फिल्म 6000 से ज़्यादा स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी। भारत और चीन के बीच युद्ध के दौरान की इस इमोशनल कहानी में सलमान खान, लक्ष्मण सिंह बिष्ट के किरदार में हैं जबकि उनके रियल लाइफ ब्रदर सोहेल खान ने भरत सिंह बिष्ट की भूमिका निभाई है।

No comments:

Post a Comment